Samsatipur : समस्तीपुर . स्थानीय गुरुद्वारा साहिब में वैशाखी का पर्व मनाया जायेगा. 13 अप्रैल वैशाखी का पर्व है. सिखों के लिए यह पर्व खास महत्व रखता है. इसी दिन 1699 ईसवी में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज ने खालसा पंथ की स्थापना की थी. पंज प्यारों को अमृत पान कराया था. इस पर्व को सिख समुदाय के लोग नए साल के रूप में भी मनाते हैं. इस खास दिन पंजाब में नई फसल काटने का भी रिवाज है. गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरदार पपिन्दर सिंह व हरजीत सिंह ने बताया कि 11 अप्रैल को सुबह 10 :30 बजे से श्री अखण्ड पाठ साहिब आरम्भ किया जायेगा. यह 13 अप्रैल को 10:30 सुबह समाप्त के बाद से ही कीर्तन दरबार प्रारम्भ होगा. जिसमें भाई सुरजीत सिंह, हरदमन सिंह, तरविंदर सिंह, परमजीत सिंह एवं कमलजीत सिंह रॉकी द्वारा शब्द कीर्तन होगा. बाद गुरु के लंगर की सेवा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है