Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : प्रखंड के अपग्रेड प्लस टू हाई स्कूल टांडा में 9 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक की छात्राओं को एचपीवी टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को प्रेरित किया गया. अध्यक्षता एचएम सुशील कुमार ने की. संचालन शिक्षक प्रभात कुमार मिश्रा ने किया. यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने कहा कि गर्भाशय ग्रीवा कैंसर एक गंभीर लेकिन रोकथाम योग्य बीमारी है. समय रहते जांच टीका व सावधानियों से टाला जा सकता है. सर्विक्स कैंसर की शुरुआती दौर में अमूमन कोई लक्षण दिखाई नहीं देते हैं लेकिन समय के साथ जैसे जैसे यह गंभीर होने लगता है, इसके लक्षण दिखाई देने लगते हैं. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं को इस महत्वपूर्ण वैक्सीन के बारे में जानकारी मिलेगी. गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से सुरक्षित रहने में मदद मिलेगी. अक्सर आर्थिक रूप से कमजोर लोग जागरूकता के अभाव और पैसों की कमी से किशोरियों का टीकाकरण नहीं करा सकने की स्थिति में होते हैं. इससे किशोरियां असुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर होती है. वैक्सीन और स्क्रीनिंग से ही गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव संभव है. अध्यक्षता करते हुए एचएम ने कहा कि एचपीवी टीकाकरण अभियान विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की छात्राओं के लिए वरदान है. किशोरियों के स्वास्थ्य और भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकारी स्तर से एचपीवी से बचाव को लेकर मुफ्त में टीकाकरण किया जा रहा है. इससे किशोरियों को सुरक्षित जीवन जीने का मौका मिलेगा. टीकाकरण के संदर्भ में किसी प्रकार की फैलाई जा रही भ्रांतियों से दूर रहना चाहिए. बताया गया कि 15 अक्टूबर को प्रखंड क्षेत्र में आयोजित होने वाले टीकाकरण अभियान में अभिभावकों से सहयोग व अपने अपने किशोरियों को शामिल करने की अपील की. मौके पर शिक्षक राहुल कुमार झा, शबनम कुमारी, संजीत कुमार, पूनम कुमारी, स्नेहा, साक्षी, खुशी, अवनी, नेहा, सीता, पलक, लक्ष्मी, कविता, पायल, रोमा, राखी, मीनाक्षी, मुस्कान, राधा, सीमा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

