19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News:Political news: उजियारपुर प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख ने गंवायी कुर्सी

प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी व उपप्रमुख प्रमोद राय पर विगत जनवरी माह में लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुई विशेष बैठक में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी छीन गयी.

Samastipur News:Political news: उजियारपुर : पंचायत समिति भवन उजियारपुर के सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख रंजू कुमारी व उपप्रमुख प्रमोद राय पर विगत जनवरी माह में लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुई विशेष बैठक में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी छीन गयी. पूर्व प्रखंड प्रमुख रिंकी कुमारी की अध्यक्षता में बतौर कार्यपालक पदाधिकारी सह जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर समाहर्ता राजेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई बैठक में प्रमुख के खिलाफ 7 वोट जबकि पक्ष में 6 सदस्यों ने वोट डाला. इसी तरह उपप्रमुख के खिलाफ 10 मत जबकि पक्ष में 3 सदस्यों ने मत डालकर कर दोनों को पदमुक्त कर दिया. बताते चलें कि 38 सदस्यों वाली उजियारपुर पंचायत समिति की सदन में से 17 सदस्यों ने विगत जनवरी माह में प्रमुख व उपप्रमुख पर अविश्वास जताते हुए विशेष बैठक बुलाकर चर्चा करवाने का आग्रह किया था. जिसके बाद प्रखंड प्रमुख के सहमति से तत्कालीन कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ. बीएन सिंह ने 12 जनवरी को बैठक की तिथि मुकर्रर कर दी थी.

Samastipur News:Political news:नाटकीय घटनाक्रम के बाद 12 जनवरी की आहूत बैठक में हुई थी कई बातें

इस बीच एक नाटकीय घटनाक्रम के बाद 12 जनवरी की आहूत बैठक से प्रमुख, उपप्रमुख सहित अविश्वास जताने वाले सभी 17 सदस्यों ने बैठक से अनुपस्थित हो गये. बैठक में उपस्थित पूर्व प्रमुख रिंकी कुमारी ने सदन में मौजूद 13 सदस्यों के बीच ही मतविभाजन कराने पर जोर देने लगी. लेकिन कार्यपालक अधिकारी ने कोरम का अभाव बताकर मत विभाजन करने से इंकार करते हुए प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी बचा दिया था. लेकिन पूर्व प्रमुख रिंकी कुमारी ने मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दे डाली.

Samastipur News:Political news: मत विभाजन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने का आदेश जारी

इसके बाद पटना उच्च न्यायालय ने विगत 12 जनवरी को हुई बैठक में शामिल हुए 13 सदस्यों के बीच ही बैठक करवाने व आवश्यकता होने पर मत विभाजन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने का आदेश जारी किया. साथ ही इस प्रक्रिया से बीडीओ को अलग कर जिला के किसी पदाधिकारी से प्रक्रिया सम्पन्न करवाने का निर्देश जारी किया. अविश्वास प्रस्ताव की विशेष बैठक में पंस सदस्या पूर्व प्रमुख रिंकी कुमारी,जीनत प्रवीण,विजय कुमार राय, प्रमिला देवी, मनोज कुमार पासवान, पिंकी कुमारी, अनिता कुमारी, चंदन कुमार,मो अनवर, गुड़िया देवी, कृष्णदेव राय, सूर्य कुमार व नूतन राय शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें