विभूतिपुर : थाना क्षेत्र के खोकसाहा बाजार एवं सिंघियाघाट में हुई सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. इसमें एक युवक अपने संबंधी के यहां से भोज खा कर जा रहा था. वहीं दूसरा युवक अपने घर लौट रहा था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर रात में खोकसाहा गांव से शादी समारोह से भोज खाकर अपने घर खदियाही जा रहे संजय प्रसाद के पुत्र रजनीश कुमार को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. रजनीश अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम छा गया है.
दूसरी ओर सिंघियाघाट की ओर से बांध पर बालूघाट के निकट युवक पैदल जा रहा था. इसी क्रम में पीछे से आ रही तेज रफ्तार से गाड़ी ने ठोकर मार दी. इससे मौके पर ही उसकी भी मौत हो गई. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के गणगौर थाना क्षेत्र के बभंगामा वार्ड 6 निवासी कमलेश्वरी तांती के पुत्र रामवृक्ष साफी के रूप में बतायी गयी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है. इसकी जानकारी परिजनों को भी दी गई है. परिजन शव लेकर घर खगड़िया चले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है