Samastipur News:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के एक गांव से दो किशोरी के फरार होने का मामला प्रकाश में आते ही हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि उजियारपुर थाना क्षेत्र के अंगारघाट से तीन युवतियों के फरार होने की घटना अभी पुरानी भी नहीं हुई थी कि पुलिस के समक्ष एक नई चुनौती सामने आ गई है. दो किशोरियों के फरार होने की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की पड़ताल शुरू की. मोबाइल लोकेशन के आधार पर उसकी तलाश शुरू हुई और कॉल डिटेल का आधार पर एक युवक को पुलिस ने थाने बुलाकर पूछताछ शुरू किया तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ता नजर आ रहा है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए दारोगा नितून कुमार के द्वारा बताया गया कि दो किशोरी के फरार होने की आवेदन पर पुलिस ने छानबीन शुरू की तो एक युवक की उसमें संलिप्तता पाई गई. युवक को जब बुलाकर पूछताछ शुरू की गयी. युवक के द्वारा बताया गया कि किशोरी और वह दोनों दो बिरादरी का है. कॉलेज में एनसीसी परेड के दौरान दोनों का संपर्क हुआ. धीरे-धीरे बात बढ़ने लगी और मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया. इसकी जानकारी जब किशोरी के घर वालों को हुई तो किशोरी के घर वालों की मंशा उससे शादी करने की थी लेकिन उसके परिवार वालों ने शादी से इनकार कर दिया. इधर, बुधवार की देर रात्रि को दोनों किशोरी अपने घर से आवश्यक कागजात और कुछ पैसे लेकर निकल गई. किसी स्टेशन से उसने उस युवक को फोन किया. उसे स्टेशन पर आने के लिए दबाव बनाया लेकिन युवक वहां नहीं गया. इधर, घर वालों के द्वारा पुलिस को जानकारी दी गई. पुलिस के द्वारा जब युवक से कठोरता से पूछताछ शुरू की गई तो युवक के द्वारा बताया गया कि वह विगत कई महीनों से उस किशोरी को जानता है. उसके सहेली का संपर्क उसी के गांव के एक युवक से भी है. इस बाबत पुलिस अब किशोरी के बरामदगी में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

