सिंघिया. अनियंत्रित होकर वाहन चलाने के विरोध में सिंघिया- मसानखोन सड़क को बांस का बल्ला लगाकर व टायर जलते हुए मंगलवार को जाम कर दिया गया. इससे गंतव्य पर जान वाले लोगों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा. मौजूद लोगों ने बताया कि विष्णुपुर डीहा चौक के निकट वृक्ष के नीचे चाय-नाश्ता दुकान के बगल में बांस के मचान पर कुछ लोग बैठे हुए थे. अचानक मसानखोन की ओर से आ रहे नियंत्रित बोलेरो ने वहां लगा साइकिल पर चढ़ाते हुए मचान में जबरदस्त ठोकर मार दिया. इससे मचान टूट कर बिखर गया. उस पर बैठे लोग गंभीर रूप से चोटिल होकर जमीन पर गिर गये. चालक को बुरा भला कहने लगे. जिस पर चालक ने बोलेरो से निकल कर मारपीट की. अगल-बगल के मौजूद दुकानदारों के पहुंचने पर बोलेरो में बैठकर सिंघिया की ओर भाग गया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि मचान टूटने के दौरान दो लोग जख्मी हो गये. उनकी पहचान विष्णुपुर डीहा गांव के बेचन सहनी एवं अंजेश सहनी के रूप में की गई है. दोनों आपस में पिता-पुत्र हैं. इलाज निजी क्लीनिक में किया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची लेकिन वह भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पायी. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक पैकरा गांव के गाड़ी चालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तब तक सड़क जाम रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है