Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : थाना क्षेत्र के बोचहा पंचायत के वार्ड 13 में मंगलवार की देर रात आग लगने से दो घर पूरी तरह जलकर राख हो गये. इस घटना में एक भैंस भी बुरी तरह से झुलस गई.आग लगने के वास्तविक कारणों की जानकारी नहीं मिल सकी. ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवारों में रॉबिन महतो व नवीन महतो के नाम शामिल हैं. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार के सदस्य घर में सोए हुए थे.आग की तपिश के कारण सभी की नींद खुली तो घर से आग की लपटें उठ रही थी. सभी पारिवारिक सदस्य जान बचाने के लिए घर से बाहर निकले और शोर मचाने लगे. जिसे सुन कर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गये. किंतु घर में रखे सारे सामान आग के हवाले हो गये. नुकसान की अनुमानित कीमत करीब 4 लाख रुपए आकी गई है. सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया प्रभात रंजन यादव ने घटना की जानकारी सीओ बृजेश कुमार द्विवेदी को दी. बुधवार को अंचल प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवारों को पॉलिथीन शीट उपलब्ध कराई गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

