Samastipur News:समस्तीपुर: दीपावली व छठ महापर्व के लिए शहर में साफ सफाई का काम तेजी से चल रहा है. घरों से दोगुना कचरा निकलने के बाद भी इसके निष्पादन में निगम तत्परता दिखा रही है. वार्डों में साफ सफाई का काम चल रहा है. निगम प्रशासन द्वारा दो सिफ्ट में सफाई कर्मियों की डियुटी लगायी गयी है. चूंकी दीपावली में घर और दुकान में साफ सफाई के कारण अन्य दिनों की तुलना दो गुणा अधिक कचरा निकल रहा है. स्थिति यह है कि सुबह जहां कचरे का उठाव होता है. वहां घंटे दो घंटे बाद उसी स्थान पर दो गुणा अधिक कचरा जमा हो जाता है. जितना कूड़ा निकल रहा है, उसका आधा ही निगम ठिकाने लगा पा रही है. सड़कों पर जमा कचरा न सिर्फ सरांध पैदा कर रहा है. बल्कि वाहनाें की रफ्तार भी रोक रहा है. पैदल चल रहे राहगीरों को भी कठिनाई होती है. निगम के स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि दीपावली में साफ सफाई को लेकर आउटसोर्सिंग एजेंसियों को खास निर्देश दिया गया है. दो सिफ्ट में सफाई कर्मियों की डियुटी पर लगायी गयी है. बाजार में दिन में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए कचरा उठाव के लिए टीपर का उपयोग किया जाएगा. इसके अलावे दो जेसीबी और 18 बड़ा ट्रैक्टर दिन रात साफ सफाई के काम पर लगाया गया है.
दीपावली पर साफ सफाई में जुटे शहरवासी
दीपावली पर शहरवासी अपने घरों के साफ सफाई में जुटे हैं. दुकान व प्रतिष्ठानों में भी साफ सफाई व रंग रोगन का काम चल रहा है. इससे बड़ी मात्रा में कूड़ा निकल रहा है. प्रतिदिन जहां पहले 28 से 35 टन कचरे का उठावा होता था, वहां अब 55 से 60 टन कचरा निकल रहा है. निगम प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग एजेंसी को कचरे के उठाव की जिम्मेदारी दी गयी है. लेकिन, स्थिति में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

