Samastipur News:बिथान : प्रखंड क्षेत्र के बिथान बाजार की मुख्य सड़क इन दिनों पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह छोटे-छोटे गड्ढे बनने से सड़क की दुर्दशा साफ नजर आती है. बिथान बाजार से लेकर जगमोहरा तक लगभग पूरी सड़क की यही हालत है. जिससे आम लोगों के साथ-साथ दुकानदारों और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वर्षों से सड़क निर्माण का इंतजार कर रहे स्थानीय लोग अब निराश होते जा रहे हैं. क्योंकि लगातार शिकायतों के बावजूद सुधार का कोई ठोस कदम अभी तक नहीं उठाया गया है. स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि सड़क खराब होने की वजह से बाजार की गतिविधियों पर भी असर पड़ रहा है. वाहन चालकों को रोजाना खराब सड़क से गुजरना पड़ता है. जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बड़ी गाड़ियों के गुजरने पर कई बार सड़क पर जाम लग जाता है. जिससे बाजार की भीड़ भाड़ वाली गलियों में लोग घंटों फंसे रहते हैं. बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी बदतर हो जाती है. बारिश होते ही सड़क पर जलजमाव हो जाता है. जिससे आवागमन प्रभावित होता है. स्थानीय लोग बताते हैं कि सड़क की यह स्थिति न सिर्फ आम जनजीवन को प्रभावित कर रही है बल्कि इससे बाजार की छवि पर भी बुरा असर पड़ रहा है. कई दुकानदारों का कहना है कि खराब सड़क के कारण ग्राहकों की आवाजाही कम हो गई है. जिससे व्यवसाय पर सीधा प्रभाव पड़ा है. बाजार के लोगों का कहना है कि चुनाव समाप्त हो चुके हैं. अब सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि कब तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू होती है. उनका कहना है कि बिथान बाजार क्षेत्र के लिए सड़क निर्माण अत्यंत जरूरी है ताकि बाजार का विकास हो सके और लोगों को राहत मिल सके. स्थानीय जनता उम्मीद कर रही है कि जल्द ही सड़क मरम्मत या निर्माण का कार्य शुरू कर समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

