Samastipur News:मोहिउद्दीननगर : देश में कुष्ठ रोग उन्मूलन के लिए सरकार कृतसंकल्पित है. सरकारी प्रयास व आमजन के सहयोग से इसे उन्मूलन करने में सफलता मिलेगी. यह बातें सोमवार को एचएससी भदैया व सीएचसी में कुष्ठ रोगी खोज अभियान प्रशिक्षण के के दौरान यूनिसेफ के बीएमसी अजय कुमार सिंह ने कही. प्रशिक्षण के बाद प्रत्येक टीम अपने क्षेत्र में जाकर कुष्ठ रोग के लक्षणों को बतायेगी. संदिग्ध को शीघ्र स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भेजेगी. बीसीएम सुमन कुमार ने प्रशिक्षुओं को इस संदर्भ में सरकारी निर्देशानुसार दी जाने वाली प्रक्रियाओं के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी. बताया गया 19 अक्टूबर को कुष्ठ रोगी खोज का अभियान का समापन है. अतएव अपने क्षेत्र में सक्रियता से कार्य करें. मौके पर नूतन देवी, नेहा कुमारी, प्रियदर्शनी कुमारी, कविता कुमारी, सुनैना देवी, कला देवी, कलवा देवी, रंजना देवी, हेमा देवी, मंजू देवी, मीरा देवी, मीना देवी, ज्ञानती देवी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

