Crime news from Samastipur:मोरवा : हलई थाना क्षेत्र के दरबा पंचायत में रविवार की रात पैक्स अध्यक्ष के घर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. हालांकि घटना के वक्त अध्यक्ष अशोक कुमार राय अपने घर पर नहीं थे. बदमाशों ने तीन राउंड फायरिंग की. जिसका खोखा पुलिस ने बरामद किया है. डीएसपी बीके मेधावी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए एफएसएल की टीम से जांच कराने की बात कही है. मामला भूमि विवाद से जुड़ा बताया जाता है. घटना के बाद बड़े पैमाने पर लोग मौके पर जुट गये. क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जाता है कि रविवार की रात करीब 2:30 बजे पैक्स अध्यक्ष के घर पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. गोली चौकी में लगी. उस समय पैक्स अध्यक्ष घर पर नहीं थे. बदमाशों को शायद इस बात की जानकारी नहीं थी. फायरिंग की आवाज सुनकर अगल-बगल के लोग जुट गये. इसी क्रम में पैक्स अध्यक्ष भी पहुंचे.
घटना स्थल से बरामद किये किये गये खोखे, मामला भूमि विवाद से जुड़ा
घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचे एसआई रंगलाल साह ने मौके से खोखे को बरामद करते हुए मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है. पूर्व में भी मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. इस बाबत डीएसपी ने बताया गया कि अशोक कुमार राय और अखिलेश कुमार राय दोनों आपस में पट्टीदार हैं. जमीनी विवाद का मामला चल रहा था. फायरिंग की बात सामने आ रही है. एफएसएल की टीम से मामले की जांच कराई जा रही है. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है