11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

व्यवहार न्यायालय परिसर में तीन ई- सेवा केन्द्र का हुआ शुभारंभ

व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में तीन ई-सेवा केन्द्र (र्पोटा केबिन) का लोकार्पण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायााधीश समीर कुमार के द्वारा किया गया.

समस्तीपुर . व्यवहार न्यायालय के प्रांगण में तीन ई-सेवा केन्द्र (र्पोटा केबिन) का लोकार्पण प्रधान जिला एवं सत्र न्यायााधीश समीर कुमार के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय, ई-कमेटी के तत्वावधान् में ई-कोर्ट प्रोजेक्ट फेज-03 के अन्तर्गत उच्च न्यायालय, पटना के निर्देशानुसार इसका लोकापर्ण किया गया है. उन्होंने कहा कि व्यवहार न्यायालय के प्रांगण तीन ई-सेवा केन्द्र (र्पोटा केबिन) का लोकार्पण किया गया. इसके अलावा दलसिंहसराय, रोसड़ा तथा पटोरी अनुमंडल कोर्ट में भी एक-एक पोर्टा केबिन खुला है. उन्होंने कहा कि जजशिप के लिये आज महत्वपूर्ण दिन है. र्पोटा केबिन से अधिवक्ता व न्यायार्थी दोनों को लाभ होगा. उनका विश्वास कायम होगा. केस के बारे में उन्हें बिफोर टाइम सारी जानकारी मिल जायेगी. छोटी सी जानकारी पता होने पर वे सर्च कर अपने एफआई, एबीपी से लेकर सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं. उन्होंने अधिवक्ताओं से इसके लिये अपने न्यायार्थी को भी इससे अवगत कराने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी अपने अधिकार के प्रति सजग हों.यह व्यवस्था न्याय व्यवस्था के लिये मिल का पत्थर साबित होगा. इस अवसर पर पवन कुमार झा, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला कम्प्यूटर कमेटी, चन्द्रभूषण भारती, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, समस्तीपुर, राहुल रंजन, अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वितीय एवं सभी न्यायिक पदाधिकारीगण के आलावे वाजिद अली, सिस्टम ऑफिसर, निलेश कुमार सिंह, डीएसए, जितेन्द्र नारायण कुंवर प्रधान सिरिस्तेदार, राम नाथ झा नाजीर, प्रभात प्रभाकर, आदित्य प्रकाश, जय प्रकाश, विद्या कुमार, आशीष कुमार , राहुल कुमार , मो. साह फैजल तथा अन्य न्यायिक कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel