Samastipur News:समस्तीपुर/हसनपुर: रेल यात्रियों का लंबा इंतजार खत्म होने वाला है. पवन एक्सप्रेस के बाद अब समस्तीपुर और हसनपुर रोड के रास्ते मुंबई के लिए एक और शानदार विकल्प मिलने जा रहा है. रेलवे अलीपुरद्वार से पनवेल (मुंबई) और डिब्रूगढ़ से गोमती नगर (लखनऊ) के बीच दो नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है.
इन दो रूट्स पर दौड़ेगी ”अमृत भारत”
अलीपुरद्वार – पनवेल (वाया समस्तीपुर-हसनपुर):फायदा: हसनपुर और समस्तीपुर के लोगों को मुंबई के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी.रूट: कटिहार, खगड़िया, हसनपुर रोड, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र होते हुए पनवेल.शेड्यूल: पनवेल से हर सोमवार (11.50 AM) और अलीपुरद्वार से हर गुरुवार (4.45 AM) रवाना होगी.डिब्रूगढ़ – गोमती नगर (वाया बरौनी-हाजीपुर):फायदा: यूपी और असम जाने वाले यात्रियों के लिए बेहतरीन सुविधा.रूट: नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, सिवान और देवरिया सदर.शेड्यूल: गोमती नगर से हर रविवार और डिब्रूगढ़ से हर शुक्रवार को चलेगी.क्यों खास है अमृत भारत ट्रेन?
पुश-पुल तकनीक: इसमें आगे और पीछे दो इंजन होते हैं, जिससे ट्रेन तेजी से रफ्तार पकड़ती है और समय बचता है.बेहतर सुविधाएं: झटकों से मुक्ति के लिए सेमी-परमानेंट कपलर और सफर को आरामदायक बनाने के लिए आधुनिक स्लीपर कोच.व्यापार को बढ़ावा: मुंबई से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से स्थानीय व्यापारियों और कामगारों को बड़ी राहत मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

