14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News: बिहार: दलसिंहसराय में भीषण सड़क हादसा, ट्रक की चपेट में आने से खाद व्यवसायी की मौत; आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को खदेड़ा

समस्तीपुर के दलसिंहसराय में शनिवार को ट्रक की चपेट में आने से खाद व्यवसायी उत्तम प्रसाद की मौत हो गई. हादसे से भड़की भीड़ ने एनएच-28 जाम कर पुलिस को खदेड़ा और नगर परिषद की गाड़ी क्षतिग्रस्त कर दी. डीएसपी के आश्वासन और ट्रक की जब्ती के बाद जाम समाप्त हुआ.

Samastipur News:समस्तीपुर (दलसिंहसराय): बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय में शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके में तनाव पैदा कर दिया. सरदारगंज चौक (NH-28) पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने खाद व्यवसायी उत्तम प्रसाद को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से गुस्साए लोगों ने हाईवे जाम कर जमकर बवाल काटा और नगर परिषद के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.

पूरी घटना: चंद सेकंड्स में खत्म हो गई जिंदगी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उत्तम प्रसाद रोज की तरह अपनी दुकान खोलने के लिए सरदारगंज चौक पहुंचे थे. जैसे ही वह ई-रिक्शा से उतरकर सड़क पार करने लगे, बरौनी की दिशा से आ रही एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि व्यवसायी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा.

रणक्षेत्र बना सरदारगंज चौक, पुलिस को भी पीछे हटना पड़ा

मौत की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों और दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित भीड़ ने एनएच-28 को पूरी तरह जाम कर दिया. लोगों का आरोप है कि चौक पर गलत तरीके से की गई बेरिकेडिंग और अव्यवस्थित मछली बाजार के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. प्रदर्शन के दौरान भीड़ ने नगर परिषद के कूड़ा उठाने वाले वाहन पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया और मौके पर पहुंची पुलिस टीम को भी खदेड़ दिया.

अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

स्थिति बिगड़ती देख दलसिंहसराय डीएसपी विवेक कुमार शर्मा, बीडीओ राजीव कुमार और थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया कि बेरिकेडिंग हटाने और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने पर विचार किया जाएगा. इसके बाद जाम हटाया गया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

स्थानीय लोगों की मांग:

सरदारगंज चौक से तुरंत बेरिकेडिंग हटाई जाए.सड़क किनारे लगने वाले मछली बाजार और ई-रिक्शा स्टैंड को शिफ्ट किया जाए.चौक पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती सुनिश्चित हो.

डीएसपी विवेक कुमार शर्मा का बयान:

“शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है. स्थानीय लोगों की मांगों पर विचार किया जा रहा है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके. “

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel