Darbhanga News:दरभंगा. लनामिवि के पीजी एथलेटिक्स एवं डब्ल्यूआइटी की ओर से 10 से 13 जनवरी तक विश्वविद्यालय मुख्यालय में इंटर कॉलेज युवा महोत्सव “अनंतनाद ” का आयोजन होगा. इसे लेकर आयोजन समिति की बैठक डब्ल्यूआइटी में निदेशक प्रो. अजय नाथ झा की अध्यक्षता में हुई. प्रो. अजय नाथ झा ने कहा कि आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिये अपने-अपने दायित्वों का ससमय सभी निर्वहन करें. उद्घाटन एवं समापन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी करेंगे. 10 जनवरी को जुबली हॉल में आयोजित उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ धर्मशिला गुप्ता होगी. पीजी एथलेटिक्स की अध्यक्ष सह आयोजन सचिव डॉ प्रियंका राय ने कहा कि प्रतियोगिता का आयोजन जुबली हॉल, पीजी भौतिकी विभाग एवं जंतु विज्ञान विभाग में होगा. पुरुष प्रतिभागियों की ठहराव-व्यवस्था का प्रभारी बीएड (नियमित विभाग) के सहायक प्राध्यापक गोविंद कुमार तथा महिला प्रतिभागियों की ठहराव-व्यवस्था की प्रभारी पीजी मैथिली विभाग की प्राध्यापिका डॉ सुनीता कुमारी बनायी गयी हैं. विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी दिये जायेंगे. अन्य प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

