Agricultural University, Samastipurपूसा : डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के अधीनस्थ कृषि विज्ञान केंद्र बिरौली फार्म में बीज उत्पादन कार्यक्रम का निरीक्षण करने के लिए निदेशक बीज तिरहुत कृषि महाविद्यालय, ढोली डॉ डीके राय एवं सहायक प्राध्यापक बीज निदेशालय डॉ हेमचंद्र चौधरी पहुंचे. उन्होंने क्षेत्र में लगे तीन हेक्टेयर गेहूं एवं कटाई उपरांत भंडारित अरहर, मसूर एवं तीसी का निरीक्षण किया. कहा कि किसानों को बेहतर उत्पादन दिलाने के लिए गुणवत्तायुक्त बीज उत्पादन करने की जरूरत है. डॉ डीके राय ने प्रक्षेत्र पर लगे गेहूं डी बी डब्ल्यू 252 के बीज उत्पादन का निरीक्षण करते हुए खरीफ में होने वाले बीज उत्पादन कार्यक्रम के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. साथ ही भविष्य में बीज उत्पादन को बढ़ाने के लिए भी कई बिंदुओं पर कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञों से विचार किया. डॉ हेमचंद्र चौधरी ने खेत की तैयारी से संबंधित एवं बीज उत्पादन में ध्यान रखने वाली कई महत्वपूर्ण तथ्य को बताया. ताकि भविष्य में उच्च गुणवत्तायुक्त बीज का उत्पादन किया जा सके. मौके पर कृषि विज्ञान केंद्र के विषय वस्तु विशेषज्ञ इं. विनिता कश्यप, डा धीरू तिवारी, सुमित कुमार सिंह, वर्षा कुमारी, निशा रानी, विक्रांत, वीरेंद्र आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है