Samastipur News:ताजपर : बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड स्थित सिरसिया चौक पर शनिवार की रात्रि एक किराना दुकान का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की सूचना दुकानदार दीपक कुमार उर्फ भोली साह ने थाना को दी है. पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि करीब 60 हजार नगद समेत चावल के पैकेट एवं कीमती सामानों की चोरी हुई है. पुलिस छानबीन कर रही है. पीड़ित दुकानदार का कहना था कि अन्य दिनों की भांति घटना की देर संध्या वह दुकानदारी करने के बाद दुकान में ताला लगा कर घर चला गया था. अचानक रात में अज्ञात चोरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद से आसपास के दुकानदारों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. उधर, ताजपुर बाजार के गुदरी रोड स्थित एक किराना के गोदाम का शटर को तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया. लेकिन लोगों की आहट सुनकर चोर घटना को अंजाम नहीं दे पाये. दुकानदार संतोष पोद्दार ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

