Samastipur News:बिथान : प्रखंड के गांधी मैदान में स्थानीय युवाओं की पहल पर रोजगार की दिशा में एक नई शुरुआत हुई है. यहां बिहार पुलिस, दारोगा, आर्मी व अन्य भर्ती परीक्षाओं की तैयारी के लिए बिथान फिजिकल अकादमी की स्थापना की गई है. उद्घाटन हसनपुर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी इंदु गुप्ता ने किया. अकादमी में युवाओं की तैयारी को ध्यान में रखते हुए रनिंग के लिए विशेष ट्रैक, हाई जंप, गोला फेंक एवं अन्य खेल सामग्री की व्यवस्था की गई है. संस्थान में प्रशिक्षक के रूप में संजय सिंह युवाओं को मार्गदर्शन देंगे. आयोजन के दौरान इंदु गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बस उन्हें सही दिशा और साधन उपलब्ध कराना जरूरी है. इस अकादमी से बिथान क्षेत्र के युवाओं को पुलिस, चौकीदार, होमगार्ड, दारोगा व सेना जैसी सेवाओं में भर्ती की तैयारी में बड़ी मदद मिलेगी. स्थानीय युवाओं ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उन्हें तैयारी के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. अकादमी की शुरुआत से रोजगार के अवसरों में नई संभावनाएं खुलेंगी. युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा. यह अकादमी न सिर्फ फिटनेस और शारीरिक तैयारी का मंच बनेगा. बल्कि युवाओं में अनुशासन और संघर्षशीलता की भावना भी विकसित करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

