34.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ निकली भगवान भोलेनाथ की बारात, देवी- देवता व भूत-पिशाच भी हुए शामिल

महाशिवरात्रि पर्व आस्था एवं श्रद्धा के साथ जिलेभर में मनाया गया. श्रद्धालुओं ने विधि विधान से आराध्य भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की.

समस्तीपुर: महाशिवरात्रि पर्व आस्था एवं श्रद्धा के साथ जिलेभर में मनाया गया. श्रद्धालुओं ने विधि विधान से आराध्य भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा-अर्चना की. शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. शांति व सुख- समृद्धि की मंगलकामना की. शहर के थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर में जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. दोपहर तक लंबी कतार लगी रही. कतार में खड़े होकर बारी- बारी से श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. भगवान शिव के प्रिय भांग, धतूरा, फल-फूल, नैवेद्य अर्पित किए. ओम नम:शिवाय, हर हर महादेव के उद्घोष से वातावरण गूंज उठा. शाम में विधि विधान से भगवान शिव का महाश्रृंगार और आरती हुई. शहर में बैंड बाजे के साथ शिव बारात की झांकी निकाली गई. कीर्तन भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसको लेकर मंदिर में खास तैयारी की गई थी. रंग बिरंगे फूल व लाइटों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया था. जो काफी आकर्षण का केन्द्र रहा. मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए समिति सदस्य, स्वयंसेवक व पुलिस प्रशासन भी सेवार्थ में जुटी रही. दूसरी ओर गोला बाजार स्थित भूतनाथ मंदिर में गाजे बाजे के साथ शिव बारात की झांकी निकाली गई. इसके अलावे शहर के सटे ग्रामीण क्षेत्र में भी जगह जगह शिवालयों में जलाभिषेक व पूजा अर्चना की गई.

भूत प्रेत और नंदी के साथ निकली भगवान शिव की बारात

थानेश्वर स्थान महादेव मंदिर शिव विवाह महोत्सव आयोजन किया गया. मंदिर परिसर से गोधुली बेला में गाजे बाजे के साथ शहर में शिव बारात की झांकी निकाली गई. भूत- पिशाच और देवी देवता की बारात लेकर बैंड बाजा के साथ महादेव रथ पर सवार निकले तो माहौल भक्तिमय गया. रथ के आगे पीछे भक्तों का सैलाब झूम रहा था. हर तरफ हर हर महादेव की गूंज सुनाई पड़ने लगी. ज्यों ज्यों बारात आगे बढती गई, इसमें शामिल शिव भक्तों की संख्या भी बढ़ती गई। जगह जगह पुष्पवर्षा और आरती से महादेव का स्वागत किया गया. थानेश्वर स्थान से निकली बारात शहर के रेलवे कॉलोनी, स्टेडियम गोलंबर से होते हुए मंदिर परिसर में आकर समाप्त हुई. शिव विवाह महोत्सव आयोजन समिति के सुजीत राय ने बताया कि हर वर्ष धूमधाम से शिव विवाह अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है. इधर, थानेश्वर स्थान गंगाजल समिति की ओर शिव विवाह महोत्सव का का आयोजन किया गया. बैंड बाजे के साथ शिव बरात की झांकी निकाली गई. जो स्टेशन रोड स्थित मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी से निककर बंगाली टोला, पुरानी दुर्गा स्थान, गोला रोड, गुदरी बाजार, रामबाबू चौक, गणेश चौक, टुनटुनिया गुमटी, आर्य समाज रोड, मगरदही घाट, बाइपास होते हुए बूढ़ी गंडक नदी के किनारे पीपलेश्वर स्थान आकर समाप्त हुई.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में चौकस रही पुलिस

नगर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए थे. ताकि, श्रद्धालुओं को कोई कठिनाई न हो. भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने थानेश्वर स्थान मंदिर के सामने वाले सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रोक दी थी. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर महिला और पुरुष पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया था. ट्रैफिक कंट्राेल के लिए अतिरिक्त बल तैनात किए गए थे. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसका भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. सीसीटीवी कैमरे से गतिविधियों की निगरानी की जाती रही. दंडाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें