Samastipur News:विभूतिपुर : मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत प्रखंड के महिषी वार्ड एक में रामचंद्र सिंह के घर से लेकर अमरेश सिंह के घर तक सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक अजय कुमार ने किया. इसके साथ ही दलसिंहसराय प्रखंड के पंचायत बुलाकीपुर वार्ड 3 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 51 दीवार स्थान के निकट जीर्णोद्धार शनिवार को स्थानीय विधायक अजय कुमार ने किया. अध्यक्षता कांग्रेस नेता पवन कुमार सिंह व शिवशंकर राय ने संयुक्त रुप से की. संबोधित करते हुए विधायक ने अपने कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की. बिहार और देश की वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा करते हुए कहा कि आज देश में चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रही है. देश के अंदर वोट चोरी के मामले से जानाक्रोश व्याप्त है. बिहार में कुछ महीनों बाद चुनाव है. इस चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दिवंगत माता के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकना चाहते हैं. लेकिन बिहार की जनता उनके झांसे में आने वाली नहीं है.सभा को पूर्व मुखिया अमरेश प्रसाद सिंह, पूर्व मुखिया सह कांग्रेस नेता कपिलेश्वर कुंवर, उमेश कुमार, राजद नेता रामरतन राय, समाजसेवी अमर सिंह, महिला नेत्री नीलम देवी, शुभकांत राय, मो. इंतकाब, संजय कुमार, बीडी सिंह, रघुनन्दन सिंह, अमरेश कुमार आदि ने संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

