हसनपुर . विधानसभा चुनाव को ले सामान्य प्रेक्षक ने बूथों का जायजा लिया. प्रखंड निर्वाचन कोषांग हसनपुर के अनुसार निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक ने हसनपुर प्रखंड अंतर्गत आनेवाले परोड़िया पंचायत के बूथ संख्या 45, 46, 47, 48, 51 मंगलगढ़ पंचायत के बूथ संख्या 55, 56, 57, 58, 59 देवधा पंचायत के बूथ संख्या 75, 76, 77, 78, 79, 80 दुधपुरा पंचायत के बूथ संख्या 83, 84, 85, 86, 87, 88, 89 फुलहारा पंचायत के बूथ संख्या 95, 97, 98, 99 औरा पंचायत के बूथ संख्या 101, 102, 103, 104, 105, 106 का जायजा लिया. सिंघिया प्रखंड अंतर्गत आने वाले कुंडल पंचायत के बूथ संख्या 28, 29 का जायजा लिया. इस अवसर पर उन्होंने मौके पर मौजूद सभी संबंधित मतदान केंद्र अधिकारियों (बीएलओ) से मतदाता पर्ची वितरण से संबंधित अद्यतन जानकारी तलब की एवं इस संबंध में उन्हें उचित निर्देश भी दिया. साथ ही सामान्य प्रेक्षक ने सभी संबंधित सेक्टर पदाधिकारियों से भी मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं एवं अन्य आवश्यक जानकारी भी ली. मौके पर जिला निर्वाचन विभाग के विधानसभा के क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के नामित लायजनिंग अधिकारी संजय कुमार, प्रखंड निर्वाचन कोषांग हसनपुर के निर्वाचन सहायक सह शिक्षक शंभू प्रसाद,सुशांत यादव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

