Samastipur News:उजियारपुर : प्रखंड के लखनीपुर-महेशपट्टी पंचायत के मोरीडीह, पीपरपाती जनकपुर नाजिरपुर, चैता, भगवानपुर देसुआ सहित विभिन्न गांवों में मां काली की पूजा उत्साहपूर्वक की जा रही है. जगह-जगह मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ मेला परिसर में जुटी है. पीपरपाती जनकपुर में पूजा समिति अध्यक्ष सह पैक्स अध्यक्ष चांदचौर पूर्वी अरुण कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, सचिव अमित कुमार, सदस्य उमेश कुमार,अनिल कुमार, संतोष काका, गोलू सिंह, विजय कुमार, रंजीत कुमार, विनोद साह पूजा की सफलता की जुटे हैं. अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 24 अक्टूबर को मेला परिसर में शाम पांच बजे रावण दहन कार्यक्रम किया जायेगा. वहीं भगवानपुर देसुआ पंचायत में प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी मां काली की पूजा की जा रही है. आत्मा उजियारपुर के पूर्व अध्यक्ष कौशल सिंह ने बताया कि 23 अक्टूबर को देसुआ काली मंदिर परिसर में फाइनल कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, बिहार सहित देश के कई हिस्सों से आये करीब एक सौ नामीगिरामी पहलवान अपना जलवा दिखायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

