मोरवा . हलई थाना क्षेत्र के बाजीतपुर करनैल पंचायत के चकभेली गांव में पिता ने बेटे की निर्मम हत्या कर दी. सोये अवस्था में उसके सर पर लोहे के खंती से प्रहार कर उसे मार डाला. खून से सनी खंती को जब वह चापाकल पर धोने पहुंचा तो माजरे का पता चला. मृतक की पहचान जगन्नाथ रजक के बेटे 27 वर्षीय पप्पू कुमार रजक के रूप में हुई है. घटना की जानकारी जब तक लोगों को होती आरोपी पिता फरार हो गया. आननफानन में उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. घटना की बाबत मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम कराया. पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. घटना के बारे में बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर को मृतक अपने घर में सो रहा था. उसका पिता बकरी चराने गया था. मृतक की पत्नी खाना बना रही थी. इसी क्रम में आरोपी पिता घर पहुंचा और गालीगलौज करते हुए घर में घुसा और सो रहे बेटे पर खंती से प्रहार किया. इस क्रम में जब बहू ने खोजबीन शुरू की तो वह उस पर भी टूट पड़ा. किसी तरह भाग कर उसने अपनी जान बचाई. अगल-बगल के लोगों को जानकारी दी. लोग जुटे तो मामले का पता चला. घटना के बारे में बताया जाता है कि मृतक का अपनी मां के साथ कुछ संबंध अच्छे नहीं थे. कुछ दिन पहले दोनों में बकझक हुआ था. जिससे ऊबकर मृतक की मां अपने मायके चली गई थी. इधर, जब मृतक के पिता उसे फोन से बुलाया तो उसे दो टूक कहा गया कि पहले अपने बेटे को खत्म करो फिर हम घर में आयेंगे. लोगों का कहना है कि आरोपी अक्सर नशा आदि करता था. इसी क्रम में हो सकता है आवेश में आकर उसने बेटे पर हमला किया. जिसका परिणाम गंभीर हो गया. मामले के अनुसंधानकर्ता एसआई रंगलाल साह ने बताया कि पूरे मामले की खोजबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम कर लाश को परिजन को सौंपते हुए पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है