10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur : बिथान स्टेशन रोड की हालत दयनीय

बिथान बाजार से चंदौली, मालसर, करांची, सिरसिया, सखवा व लरझा समेत कई पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों काफी खराब हो गई है.

बिथान . बिथान बाजार से चंदौली, मालसर, करांची, सिरसिया, सखवा व लरझा समेत कई पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क की हालत इन दिनों काफी खराब हो गई है. खासकर बिथान रेलवे स्टेशन पुल के पास सड़क जगह-जगह गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. रोजाना सैकड़ों लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं. बारिश के बाद सड़क पर पानी भर जाने से गड्ढे नजर नहीं आते. जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है. ई-रिक्शा, बाइक व साइकिल सवार कई बार संतुलन खोकर गिर जाते हैं. घायल हो जाते हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार यह मार्ग बाजार, स्कूल, अस्पताल और ब्लॉक तक पहुंचने का सबसे सुविधाजनक रास्ता है. सड़क की टूटी-फूटी स्थिति के कारण रोजमर्रा की आवाजाही मुश्किल हो गई है. स्कूल जाने वाले बच्चों को हर दिन गड्ढों के बीच से होकर गुजरना पड़ता है. जबकि मरीजों को अस्पताल पहुंचने में अतिरिक्त समय लग जाता है. व्यापारियों का कहना है कि सड़क की जर्जर हालत से ग्राहकों की संख्या प्रभावित हो रही है. उबड़-खाबड़ रास्ते के कारण लोग खरीदारी करने बाजार आने से कतराने लगे हैं. जिससे कारोबार पर असर पड़ रहा है. वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढों से भरी सड़क पर चलने से उनके वाहन जल्दी खराब हो जाते हैं. मरम्मत पर ज्यादा खर्च करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि स्टेशन रोड की मरम्मत की मांग काफी समय से उठ रही है. लेकिन अब तक कार्य आरंभ नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि यह सड़क क्षेत्र की जीवनरेखा मानी जाती है. इसकी खराब स्थिति से सभी वर्ग के लोग प्रभावित हो रहे हैं. लोगों ने उम्मीद जताई कि संबंधित विभाग जल्द पहल कर सड़क का पुनर्निर्माण करायेगा, ताकि रोजमर्रा की परेशानियों से राहत मिल सके. हादसों पर भी रोक लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel