दलसिंहसराय . थाना क्षेत्र के पांड गांव में मंगलवार की देर रात एक नाबालिग किशोरी ने फंदे में झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मृत किशोरी की पहचान गांव के वार्ड संख्या 13 निवासी देवेंद्र राय की पुत्री सीमा कुमारी (16) के रूप में की गई है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को नीचे उतार कर कागजी कार्रवाई की. लाश को पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिया. घटना को लेकर बताया जाता है कि किशोरी 27 मई को अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई थी. इसको लेकर किशोरी के पिता द्वारा दर्ज कराई पुत्री की अपहरण की प्राथमिकी के बाद पुलिस ने नाबालिग किशोरी को उसके प्रेमी के साथ बरामद करते हुए न्यायालय के आदेश पर किशोरी को 6 जून को उसके स्वजन को सौंप दिया था. प्रेमी युवक को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. आसपास के लोगों ने बताया कि घर पर आने के बाद किशोरी काफी परेशान थी. इसी दौरान घर आने के चार दिन बाद ही किशोरी ने अपने कमरे में पंखे से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. जिसकी चर्चा गांव के चौक-चौराहों पर हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है