20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

उजियारपुर में पीएम आवास योजना के लिए मिला 4060 का लक्ष्य

प्रखंड के 28 पंचायतों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4060 लक्ष्य दिया गया है.

उजियारपुर. प्रखंड के 28 पंचायतों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4060 लक्ष्य दिया गया है. इसमें पूर्व में मिले 1179 व अतिरिक्त 2881 शामिल हैं. इसमें अंगार पंचायत का लक्ष्य 98, पूर्व में मिला 32 शेष 66 अतिरिक्त के रूप में मिला. बैकुंठपुर ब्रह्मण्डा का लक्ष्य 165 पूर्व में 48, शेष 117 दिया गया. बेलामेघ का लक्ष्य 133 में पूर्व में मिला 30, शेष 103 दिया गया. बेलारी का लक्ष्य 157 में पूर्व में मिला 41, शेष बचा 116 भी आवंटित कर दिया गया. भगवानपुर कमला का लक्ष्य 161 के जवाब में 41, मिला शेष 120 मिला. भगवानपुर देसुआ 44 लक्ष्य में पूर्व में 27, जबकि शेष 17 अतिरिक्त से दिया गया. बिरनामा तुला 173 लक्ष्य को पूरा करने के लिए 54 मिला था. शेष 119 दिया गया है. चैता उत्तरी का लक्ष्य 155 के जवाब में पूर्व में 38 मिला था. शेष 117 अब दिया गया है. चैता दक्षिणी का लक्ष्य 166 को पूरा करने के लिए पूर्व में 48, जबकि 118 शेष बचा अब दिया गया है. चांदचौर करिहारा का लक्ष्य 160 था. पूर्व में मिले 40 व अतिरिक्त 120 दिया गया है. चांदचौर पूर्वी का लक्ष्य 62 कौरव में मिला 28, शेष बचे 34 अतिरिक्त से मिला. चांदचौर मध्य का लक्ष्य 176 पूर्व में मिला 50, शेष 126 अतरिक्त से मिला. चांदचौर पश्चिमी का लक्ष्य 169 पूर्व में 51, शेष 118 अतिरिक्त से मिला. डढिया मुरियारो का 156 पूर्व में 40, शेष बचा 126 अतिरिक्त से दिया गया. गावपुर का लक्ष्य 157 पूर्व में मिला 38, शेष 119 अतिरिक्त मिला. हरपुर रेवाड़ी का लक्ष्य 128 पूर्व में मिला 33, शेष 95 अतिरिक्त से प्राप्त हुआ. इसी प्रकार लखनीपुर महेशपट्टी का 185 पूर्व में मिला 65, शेष 130 अतिरिक्त से मिला. लोहागीर का लक्ष्य 108 पूर्व में मिला 33, शेष 75 अतिरिक्त से प्राप्त हुआ. महिसारी का लक्ष्य 172 पूर्व में मिला 47, शेष 125 मिला. मालती का लक्ष्य 104 पूर्व में मिला 35, शेष 69 अतिरिक्त से मिला. नाजिरपुर पंचायत का लक्ष्य 78 पूर्व में मिला 33, शेष 45 अतिरिक्त से दिया गया. निकसपुर का लक्ष्य 183 पूर्व में मिला 63, शेष 120 अतिरिक्त से मिला. परोरिया का लक्ष्य 158 पूर्व में मिला 41, शेष 117 दिया गया. पतैली पूर्वी का लक्ष्य 161 पूर्व में मिला 44, शेष 117 अतिरिक्त से प्राप्त. पतैली पश्चिमी का लक्ष्य 162 पूर्व में 46, शेष 116 प्राप्त हुआ. रायपुर का लक्ष्य 159 पूर्व में 39 मिला, शेष 120 प्राप्त हुआ. रामचन्द्रपुर अधैल का लक्ष्य 157 पूर्व में 38, शेष 119 मिला. वहीं सातनपुर का लक्ष्य 173 पूर्व में 56, शेष बचे 117 आवास आवंटित किये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel