Samastipur News:विभूतिपुर : उत्क्रमित मध्य विद्यालय चक फतेहगंज में प्रखंड मध्याह्न भोजन साधनसेवी रिपसुदन का सम्मान किया गया. अध्यक्षता मध्य विद्यालय खम्हार संकुल के समन्वयक अविनाश कुमार ने की. साधनसेवी के पिछले तीन वर्षों के कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए संकुल समन्वयक अविनाश कुमार ने कहा कि इन्होंने तीन वर्षों में मध्याह्न भोजन से संबंधित प्रधानाध्यापकों की सभी समस्याओं को बखूबी काफी सरल ढंग से हल किया. मौके पर वर्तमान मध्याह्न भोजन साधनसेवी सुरेंद्र राय को भी मिथिला परंपरा से पाग व चादर से सम्मानित किया गया. प्रधानाध्यापक अरुण कुमार ठाकुर, मनोज कुमार चौधरी, रणबीर कुमार, अजीत कुमार चौधरी, सुमित कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

