Samastipur News:दलसिंहसराय : संत जोसेफ एमएसवीएम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के प्रशिक्षु पटना पुस्तक मेला के भ्रमण के लिए कॉलेज परिसर से रवाना हुए. प्राचार्य उदय कुमार ने प्रशिक्षुओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया. संस्था के चेयरमैन अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि पुस्तक मेला ज्ञान, संवाद और सृजनात्मकता का महत्वपूर्ण केंद्र है. पुस्तकें न केवल बौद्धिक विकास को बढ़ाती हैं बल्कि शिक्षार्थियों में विश्लेषण क्षमता और सकारात्मक चिंतन भी विकसित करती है. उन्होंने बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को विविध शैक्षणिक संसाधनों से परिचित कराना व पठन-पाठन संस्कृति को सुदृढ़ करना है. महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सुप्रिया कुमारी ने प्रशिक्षुओं से कहा कि वास्तव में किसी भी व्यक्ति के जीवन में पुस्तकें ही उसकी सच्ची मित्र एवं मार्गदर्शक होती है. कार्यक्रम में डाॅ. सरिता कुमारी, अंगद कुमार सिंह, डाॅ. श्वेता कुमारी, रितुराज पांडेय, विकास कुमार, आजाद कुमार सिंह, मुख्य लेखापाल नरेंद्र चौधरी, पुस्तकालयाध्यक्ष अरविंद कुमार थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

