14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:दीक्षारम्भ व प्रदक्षिणा से छात्रों में समग्र विकास संभव : डॉ बाजपेयी

जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डॉ पीके बाजपेयी ने कहा कि कुलपति डॉ पीएस पांडेय की संकल्पना दीक्षारंभ एक सराहनीय कदम है.

Samastipur News:पूसा : डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह का समापन प्रदक्षिणा समारोह के साथ हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डॉ पीके बाजपेयी ने कहा कि कुलपति डॉ पीएस पांडेय की संकल्पना दीक्षारंभ एक सराहनीय कदम है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से छात्रों में समग्र एवं बहुआयामी विकास हो सकेगा. डॉ बाजपेयी ने कहा इस कार्यक्रम की विशेषता के कारण ही अब इसे हरेक विश्वविद्यालय में लागू कर दिया गया है. उन्होंने नई शिक्षा नीति की विशेषता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी. कहा कि इस विश्वविद्यालय में छात्र को केंद्र में रखकर नीति बनाई जा रही है. उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रों के अनुशासन की भी तारीफ की. छात्रों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने कहा कि दीक्षारंभ की संकल्पना 2018 में इजरायल दौरे के दौरान में उनके मन में आई थी. उसी समय से वे इसके विभिन्न विषयों एवं आयामों के बारे में सोचते रहते थे. जब वे इस विश्वविद्यालय के कुलपति बने तो उन्होंने उसे तुरंत लागू कर दिया. उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ का एक उद्देश्य देश एवं समाज के प्रति समर्पित भाव एवं ईमानदारी से कार्य करना है. कुलपति डॉ पांडेय ने छात्रों को प्रदक्षिणा कार्यक्रम के विभिन्न आयामों के बारे में भी जानकारी दी. उन्हें बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया. कुलपति डॉ पांडेय ने प्रदक्षिणा कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रों को ईमानदार, कर्तव्य निष्ठा एवं देश को 2047 तक विकसित बनाने की शपथ भी दिलाई. कुलपति डॉ पांडेय ने दीक्षारंभ कार्यक्रम के दौरान समर्पित भाव से काम करने के लिए कमेटी के सभी सदस्यों की तारीफ की. कहा कि डा रितंभरा के संयोजन में सभी लोगों ने बहुत अच्छा कार्य किया है. सभी क्लब, स्पोर्ट्स एवं अन्य विषयों में श्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया. संचालन डॉ कुमारी अंजनी ने किया. मात्स्यिकी के प्रो डॉ शिवेंद्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम के दौरान डीन फिशरीज डॉ पीपी श्रीवास्तव, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ रत्नेश कुमार झा, निदेशक अनुसंधान डॉ एके सिंह, स्कूल आफ एग्री-बिजनेस एंड रूरल मैनेजमेंट के निदेशक डॉ रामदत्त, डॉ महेश कुमार, डॉ शिवपूजन सिंह, डॉ कुमार राज्यवर्धन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel