दलसिंहसराय . नगर परिषद के वार्ड 1 अन्तर्गत बाजार समिति रोड में बीते दिनों एक घर में भीषण आग लगने से शंभू सदा के दो मासूम बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी. घर जल कर राख हो गया था. दुःखद घटना की सूचना मिलते ही तैलिक साहू समाज के दीपक कुमार, डॉ गोपाल गुप्ता, चंद्र शेखर साह, गोविंद मृणाल ने घटना स्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली थी. जिसके बाद बुधवार को समाज के सभी सदस्यों ने पीड़ित शंभू सदा के घर पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को राहत सामग्री में अनाज, सब्जी,बर्तन, बिछावन,गद्दा बेड शीट,पहनने का कपड़ा देकर सहायता प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है