-शाखा के एक कमरे में मृत पाये गये, परिजनों का हत्या का आरोप -वैशाली के राजापाकर थाने के फरीदपुर के थे विकास कुमार दलसिंहसराय. थाना क्षेत्र के डैनी चौक के मुरही मिल के पास किराये के मकान में चल रहे जाइलो माइक्रो केयर फाउंडेशन की शाखा में ऑडिटर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. उनकी पहचान वैशाली जिले के राजापाकर थाने के फरीदपुर निवासी सेवानिवृत्त सैनिक फुलास सिंह के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है. फाउंडेशन दलसिंहसराय शाखा के प्रबंधक चंदन कुमार ने बताया कि विकास कुमार तीन दिनों से शाखा के लेन-देन का ऑडिट करने के लिए आये थे. दिनभर शाखा और फील्ड में ऑडिट के बाद बाहर से ही खाना खाकर शाखा में आकर सो जाते थे. बुधवार की रात भी वह बाहर से खाना खाकर करीब आठ बजे शाखा के एक कमरे में सोने चले गये. वह भी बाहर से ही खाना खाकर आकर दूसरे कमरे में सो गये थे. गुरुवार को सुबह जब शाखा की सफाई करने के लिए महिला सफाईकर्मी आयी, तो उसने उठाया. बताया कि साहब के कमरे में बेड के पास उल्टी है. इस पर उसे कहा कि साफ कर दो. जब सफाई कर्मी साफ करने गयी, तो शंका हुई. वह फिर उठाने आ गयी. जब स्वयं जाकर देखा, तो विकास मृत पड़े थे. इसके बाद उनके स्वजन के साथ स्थानीय पुलिस और वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी. इधर, उनके बड़े भाई अभिनाश कुमार और फुफेरे भाई मिथिलेश सिंह भाई की हत्या का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि किसी ने उसके भाई को जहर देकर मार डाला है. सूचना के बाद दारोगा सुजीत कुमार, प्रणय सिंह दल-बल के साथ पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है