Samastipur News:रोसड़ा : स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर में सत्र 2024 -25 के दसवीं कक्षा में सफल छात्र-छात्राओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्रधानाचार्य अजय कुमार जायसवाल एवं दशम के सफल भैया बहनों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री जायसवाल ने कहा कि यह सफलता आपके मेहनत और आत्मविश्वास का परिणाम है. यह एक शुरुआत है आगे भी इसी तरह ऊंचाइयों को छूते रहें और जीवन की हर परीक्षाओं में ऐसे ही सफल होते रहें. उन्होंने सफलता के मूल मंत्र बताते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, धैर्य, सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, लक्ष्य निर्धारण और समय का सदुपयोग कर हर लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं. उन्होंने भैया बहनों को सावधान करते हुए कहा कि आगे अनेक चुनौतियों का सामना होने वाला है. विद्यालय की तरह वहां आपको रोकने वाला कोई नहीं मिलेगा. इसलिए सतर्क रहने की आवश्यकता है. मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा और आनंद प्रकाश ने भी भैया-बहनों को संबोधित किया. संचालन मीना कुमारी ने किया. मौके पर रमेशचंद्र नायक, सुमन कुमार, अरुण झा, राज कुमार कुमार, आस्तिक चंद्रकांत कर्मयोगी, गोपाल कुमार, उमाशंकर मिश्रा, रविंद्र पांडेय, अभिराम राय, पंकज सक्सेना, प्रकाशचंद्र नायक, मोहनी कुमारी, सरिता कुमारी, आरुषि आदि उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है