26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

samastipur: बीमार बिहार कराह रहा है : जिला सचिव

भाकपा माले के छठे पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बीमार बिहार कराह रहा है.

उजियारपुर . प्रखंड के मालती पंचायत में रविवार को आयोजित भाकपा माले के छठे पंचायत सम्मेलन को संबोधित करते हुए जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि बीमार बिहार कराह रहा है. महिलाओं के सामने उनके पति और बच्चों को रोजगार के तलाश में देश-प्रदेश में असुरक्षित ज़िंदगी जीना पड़ रहा है. बिहार के 80 प्रतिशत लोग कर्ज में डूब गये हैं. सरकार आम लोगों को कर्ज माफ़ी करने के बजाय अधिक टैक्स वसूलने में लगी है. वहीं ललन कुमार ने कहा कि अफसरशाही बेलगाम होने के कारण जनता त्रस्त हैं. पुराने उद्योग एक भी चालू नहीं किया गया है. सरकार ने कोई नया उद्योग भी नहीं लगाया है सिर्फ़ कागज के पन्नों पर विकास लिखा गया है. किसान महासभा के जिलाध्यक्ष महावीर पोद्दार ने गरीबों, महिलाओं से आह्वान किया है कि शिव चर्चा में जाने वाले लोग अपनी बदहाली के साथ-साथ ग़रीबी और बेरोजगारी को दूर करने की चर्चा करने लगेंगे तो निश्चित रूप से सरकार की नींद उड़ जायेगी. जिला स्थायी कमेटी के सदस्य फूलबाबू सिंह ने सम्मेलन में 11 सूत्री प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कराया. जनता को इण्डिया गठबंधन के साथ एकजुट रहने का आह्वान किया. वरिष्ठ नेता फूलेन्द्र प्रसाद सिंह ने झण्डोतोलन करने के बाद शहीदों की याद में लोगों ने एक मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. पंचायत सम्मेलन में 13 सदस्यों की कमेटी का चुनाव किया गया. प्रखंड सचिव गंगा प्रसाद पासवान ने कहा कि पंचायत सचिव विजय कुमार राम चुने गये है। अध्यक्षता मो उस्मान व संचालन मालती के उप-सरपंच सुधांशु प्रियदर्शी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel