मोहिउद्दीननगर . प्रखंड के राजाजान स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में मंगलवार से आयोजित सात दिवसीय श्री मद्भागवत कथा को लेकर शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 501 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. सैकड़ों श्रद्धालु कथास्थल से नगर परिक्रमा करते वाया नदी के तट पहुंचे. जहां गंगा से लाए जल को कलश में भरा गया. तदुपरांत सभी यात्री जगह-जगह लोगों को धार्मिक संदेश देते हुए वापस कथा स्थल लौटआये. पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चार के मध्य तैंतीस कोटि देवी-देवताओं के आह्वान के बीच कलश का प्रतिष्ठापन किया गया. इस दौरान जय श्रीराम और राधे राधे की जयकारे से संपूर्ण वातावरण अनुगूंजित होता रहा. आयोजकों ने बताया कि प्रति दिन श्रद्धालु भागवत कथा का रसपान अनिरुद्धाचार्य के शिष्य माधवाचार्य जी के मुखारविंद से करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है