21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेमिनार में बतायी गयी बातें शिक्षकों के लिए प्रेरणा श्रोत : सचिव

संत पाॅल टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बिरसिंहपुर में बुधवार को महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय सेमिनार सह पत्रिका विमोचन कार्यक्रम किया गया. विषय डिजिटल युग में शिक्षक व शिक्षा की संभावनाएं और चुनौतियां रखी गई.

कल्याणपुर : संत पाॅल टीचर्स ट्रेनिंग काॅलेज बिरसिंहपुर में बुधवार को महाविद्यालय द्वारा दो दिवसीय सेमिनार सह पत्रिका विमोचन कार्यक्रम किया गया. विषय डिजिटल युग में शिक्षक व शिक्षा की संभावनाएं और चुनौतियां रखी गई. मौके पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार और ‘पत्रिका विमोचन‘ किया गया. शुरूआत दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में जुटे शिक्षाविदों ने इस पर अपने विचार साझा किये. वक्ताओं ने आर्थिक शिक्षा व डिजिटलीकरण के नफा-नुकसान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. अतिथि बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो नागेन्द्र कुमार, प्रो (डाॅ) प्रदीप्त कुमार मिश्रा, प्राचार्य योगोदा सतसंगा पलपारा महाविद्यालय पूर्वा वेस्ट बंगाल, प्राे. मो. फैज अहमद, प्राचार्य, एएनएनयू दरभंगा, प्रो. विनय कुमार चौधरी, प्राचार्या डाॅ रोली द्विवेदी, सचिव अविनाश कुमार थे. मौके पर उपस्थित महाविद्यालय के सचिव श्री कुमार ने आगंतुकों को अमूल्य समय देने के लिए आभार प्रकट किया. कहा कि विद्वत समाज द्वारा दिया गया एक-एक शब्द शिक्षकों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा. अध्यक्षता डाॅ रोली द्विवेदी ने की. संचालन डीएलएड विभाग के सहायक प्रो आदित्य प्रकाश व उनके साथ बीएड द्वितीय वर्ष की प्रशिक्षु श्रुति संग ने संयुक्त रुप से किया. अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र, पाग, मोमेंटो व बुके देकर किया गया. स्वागतगान प्रशिक्षुओं ने प्रस्तुत किया. डीएलएड विभागाध्यक्ष नंदेश कुमार ठाकुर आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें