Samastipur News:सरायरंजन : विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति भवन में बनाये गये नामांकन कक्ष का सदर एसडीपीओ ने बुधवार को निरीक्षण किया है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नामांकन गेट पर भीड़ देखते ही भरक गये. उन्होंने उपस्थित थानाध्यक्ष से तलब किया. साथ ही भीड़ को बैरिकेडिंग के बाहर किया. उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आम आदमी या समर्थकों की सभी गाड़ी बैरिकेटिंग के बाहर ही रोक दे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

