Samastipur News:दलसिंहसराय : विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रशासनिक स्तर पर व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया गया. एसडीओ किशन कुमार और डीएसपी विवेक कुमार शर्मा के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने विद्यापतिनगर प्रखंड अंतर्गत सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र संख्या 136 के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान विशेष रूप से मतदान केंद्र संख्या 200 से लेकर 210 तक चिन्हित अति संवेदनशील केंद्रों और एसएसटी प्वाइंट की सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की गई. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये. वे इन बूथों पर अधिक से अधिक मतदान को लेकर लोगों को प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या बाधा न उत्पन्न हो इसके लिए सभी कर्मियों को सतर्क रहना होगा. साथ ही बूथों तक पहुंच मार्ग, विद्युत सुविधा, पेयजल एवं संचार व्यवस्था की भी समीक्षा की गई. इस अवसर पर अधिकारियों ने दलसिंहसराय स्थित आरबी कॉलेज में बनाये गये ईवीएम डिस्पैच सेंटर का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां तैनात कर्मियों को ईवीएम की सुरक्षा, रख-रखाव और वितरण प्रक्रिया को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिये. एसडीओ किशन कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील है. इसलिए प्रत्येक कर्मी को अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा से निभानी चाहिए. डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि पुलिस बलों की तैनाती रणनीति पहले से तय की जा रही है. ताकि मतदाता निर्भय होकर मतदान कर सकें. निरीक्षण दल ने मतदाता सुविधा केंद्रों की व्यवस्था का भी जायजा लिया. आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिये. इस दौरान अवर निर्वाचन पदाधिकारी रविरंजन कुमार, बीडीओ राजीव कुमार, सीओ हर्ष व नेहा कुमारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

