12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध समानांतर अंचल कार्यालय पर एसडीएम ने की छापेमारी, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद

करीमनगर पंचायत के मोगलचक में एक निजी मकान पर चलाए जा रहे अवैध समानांतर अंचल कार्यालय पर एसडीएम विकास पांडेय ने मातहत अधिकारियों व पुलिस बल की सहायता से छापेमारी की.

मोहिउद्दीननगर : प्रखंड की करीमनगर पंचायत के मोगलचक में एक निजी मकान पर चलाए जा रहे अवैध समानांतर अंचल कार्यालय पर एसडीएम विकास पांडेय ने मातहत अधिकारियों व पुलिस बल की सहायता से छापेमारी की. इस छापेमारी में एसडीएम ने अंचल व जमीन से जुड़े हुए कई महत्वपूर्ण कागजात जब्त किए हैं. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस घटना से भू -अभिलेखों के धंधे से जुड़े बिचौलियों के बीच हड़कंप मच गया है. समानांतर अंचल कार्यालय से 10 बोरा से अधिक बरामद कागजात का मजिस्ट्रेट की देखरेख में सीजर लिस्ट तैयार किया जा रहा है. इनमें शुद्धि पत्र, हल्का से संबंधित दाखिल खारिज पंजी, खतियान, रजिस्टर टू के दस्तावेज, जमाबंदी पंजी, दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के आवेदन, 22250 रुपये नकद,कंप्यूटर, प्रिंटर आदि शामिल हैं. इसके अलावे आरोपी के बैंक खाते को भी खंगाला जा रहा है. बरामद दस्तावेज के सत्यापन के लिए मजिस्ट्रेट सुमन कुमार की देखरेख में जांच की प्रक्रिया जारी थी. अंचल कार्यालय में सीओ ब्रजेश कुमार द्विवेदी की देखरेख में अंचलकर्मी मुस्तैदी से जुटे थे. बरामद कागजत एसडीएम ने बताया कि मोगलचक के उमेश राय के घर में अवैध समानांतर अंचल कार्यालय संचालित किए जाने की शिकायत मिल रही थी. इस कार्यालय में महज एक हल्का का ही नहीं अपितु पूरे अंचल का काम किया जाता था. छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण अंचल व भूमि से संबंधित कागजात बरामद होने से मामले का खुलासा हुआ. सूत्रों की बात माने तो इस तरह का कार्य कई वर्षों से चल रहा था.आश्चर्य की बात यह है कि जिन कागजातों व दस्तावेजों को सरकारी अंचल कार्यालय में होना चाहिए, वे सभी दस्तावेज व कागजात उक्त अवैध समानांतर अंचल से बरामद हुए हैं.वहीं,भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर जमीन संबंधित आवश्यक कागजात की उपलब्धता व जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती थी.

कहते हैं एसडीएम

कई महीनों से अवैध समानांतर अंचल कार्यालय संचालित होने की लोगों से शिकायत मिल रही थी. उसके बाद की गई छापेमारी में 10 बोरे से अधिक कागजात, नकद बाइस हजार रुपये से अधिक, कंप्यूटर, प्रिंटर आदि जब्त की गई है. मजिस्ट्रेट द्वारा बरामद कागजातों का सत्यापन कराया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.

विकास पांडेय, एसडीएम, पटोरी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel