Rajasthan Weather: राजस्थान में अनेक कई शीतलहर की चपेट में इन दिनों हैं. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गई है. आगामी 1-2 दिन प्रदेश के कुछ भागों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कई जगह शीतलहर जारी रह सकती है. इसको लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.
विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के उत्तरी भागों में एक से 2 डिग्री न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है. कहीं–कहीं शीतलहर चल सकती है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होगी. इसलिए मौसम विभाग ने सलाह दी है कि गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें.
ठंड की वजह से स्कूलों में कर दी गई छुट्टी
राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक पहले से ही छुट्टी घोषित की जा चुकी है. हाई क्लास के बच्चों की छुट्टी 8 जनवरी तक ही थी, जिसे आगे नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, भीलवाड़ा और राजसमंद में भी पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को 10 जनवरी तक की छुट्टी दी गई है. पाली जिले में पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए 12 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है.
यह भी पढ़ें : Jharkhand Ka Mausam: और कांपेंगे झारखंड के लोग, कब मिलेगी ठंड से राहत मौसम विभाग ने बताया
यहां भी 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित
राजस्थान के हनुमानगढ, सीकर, बूंदी, झालावाड़, नागौर, भरतपुर के अलावा झुंझुनूं, कोटपूतली बहरोड़, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और बालोतरा में भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. इस वजह से इन जिलों में क्लास 1 से लेकर 8 वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक है. वहीं नागौर, राजसमंद, बाड़मेर, बूंदी, दौसा, पाली, भीलवाड़ा और भरतपुर में छुट्टियां बढ़ा दी गई है. श्रीगंगानगर में पहले से ही 12 जनवरी तक अवकाश घोषित जिला स्तर पर किया जा चुका है.

