11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Rajasthan Weather: सावधान! अगले 3 दिन पड़ेगी जोरदार ठंड, अलर्ट जारी, इन जिलों में स्कूल बंद

Rajasthan Weather : मकर संक्रांति तक राजस्थान में राहत के आसार नहीं हैं. जयपुर, सीकर और चूरू में तापमान जमाव बिंदु के पास है. कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.

Rajasthan Weather: राजस्थान में अनेक कई शीतलहर की चपेट में इन दिनों हैं. राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना व्यक्त की गई है. आगामी 1-2 दिन प्रदेश के कुछ भागों में सुबह के समय बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. कई जगह शीतलहर जारी रह सकती है. इसको लेकर विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है.

विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में प्रदेश के उत्तरी भागों में एक से 2 डिग्री न्यूनतम तापमान गिरने की संभावना है. कहीं–कहीं शीतलहर चल सकती है. कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होगी. इसलिए मौसम विभाग ने सलाह दी है कि गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतें.

ठंड की वजह से स्कूलों में कर दी गई छुट्टी

राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए 10 जनवरी तक पहले से ही छुट्टी घोषित की जा चुकी है. हाई क्लास के बच्चों की छुट्टी 8 जनवरी तक ही थी, जिसे आगे नहीं बढ़ाया गया है. वहीं, भीलवाड़ा और राजसमंद में भी पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को 10 जनवरी तक की छुट्टी दी गई है. पाली जिले में पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों के लिए 12 जनवरी तक छुट्टी घोषित की गई है.

यह भी पढ़ें : Jharkhand Ka Mausam: और कांपेंगे झारखंड के लोग, कब मिलेगी ठंड से राहत मौसम विभाग ने बताया

यहां भी 10 जनवरी तक छुट्टी घोषित

राजस्थान के हनुमानगढ, सीकर, बूंदी, झालावाड़, नागौर, भरतपुर के अलावा झुंझुनूं, कोटपूतली बहरोड़, धौलपुर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, बीकानेर, अजमेर, जैसलमेर और बालोतरा में भी ज्यादा ठंड पड़ रही है. इस वजह से इन जिलों में क्लास 1 से लेकर 8 वीं तक के बच्चों की छुट्टियां 10 जनवरी तक है. वहीं नागौर, राजसमंद, बाड़मेर, बूंदी, दौसा, पाली, भीलवाड़ा और भरतपुर में छुट्टियां बढ़ा दी गई है. श्रीगंगानगर में पहले से ही 12 जनवरी तक अवकाश घोषित जिला स्तर पर किया जा चुका है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel