Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में सोमवार की देर रात सदर अस्पताल में अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला. मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजा जान गांव के 15 वर्षीय झामन कुमार की सांप के काटने से मौत हो गई थी. परिजन और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लाए थे, लेकिन इसी बीच अस्पताल परिसर में हेलमेट पहनकर पहुंचे एक भगत ने दावा किया कि वह मृत किशोर को फिर से जिंदा कर सकता है.
भीड़ ने देखा पूरा तमाशा
मोहिउद्दीननगर के रहने वाले भगत अखिलेश कुमार राय ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का खेल शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक वह कभी मृतक की छाती पर हाथ रखकर धड़कन टटोलता, तो कभी नब्ज जांचता रहा. उसका एक साथी किशोर के पैरों के तलवे दबाता रहा. परिजन उम्मीद में खड़े रहे, जबकि अस्पताल में मौजूद लोग हैरानी से यह दृश्य देखते रहे.
अंत में मांगी माफी, दी अजीब सफाई
करीब 30 मिनट की कोशिश के बाद भगत ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि बच्चे की मौत को कई घंटे बीत चुके हैं, इसलिए वह उसे जिंदा नहीं कर सका. उसने दावा किया कि अगर उसे 24 घंटे के भीतर मौका मिलता और डॉक्टर द्वारा ड्रिप नहीं लगाया जाता, तो वह किशोर को जिंदा कर देता.
सांप काटने से हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक, रविवार रात झामन कुमार को सोते समय सांप ने काट लिया था. परिजन उसे दलसिंहसराय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां तंत्र-मंत्र का यह अजीबोगरीब तमाशा हुआ.
Also Read: पटना समेत इन शहरों में बनेगी सैटेलाइट टाउनशिप, अब जमीन मालिकों को होगा बड़ा फायदा

