18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: बिहार में तंत्र-मंत्र का ड्रामा, समस्तीपुर अस्पताल में मृत किशोर को तांत्रिक ने किया वापिस जिंदा करने का दावा

Bihar News: समस्तीपुर के सदर अस्पताल में सोमवार देर रात अजीब नज़ारा देखने को मिला, जब सांप के काटने से मरे किशोर को जिंदा करने के लिए एक भगत तंत्र-मंत्र करने पहुंचा. करीब आधे घंटे तक चला यह अंधविश्वास का खेल लोगों में चर्चा का विषय बन गया.

Bihar News: बिहार के समस्तीपुर में सोमवार की देर रात सदर अस्पताल में अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला. मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के राजा जान गांव के 15 वर्षीय झामन कुमार की सांप के काटने से मौत हो गई थी. परिजन और पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लाए थे, लेकिन इसी बीच अस्पताल परिसर में हेलमेट पहनकर पहुंचे एक भगत ने दावा किया कि वह मृत किशोर को फिर से जिंदा कर सकता है.

भीड़ ने देखा पूरा तमाशा

मोहिउद्दीननगर के रहने वाले भगत अखिलेश कुमार राय ने पोस्टमार्टम हाउस के बाहर तंत्र-मंत्र और झाड़-फूंक का खेल शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे तक वह कभी मृतक की छाती पर हाथ रखकर धड़कन टटोलता, तो कभी नब्ज जांचता रहा. उसका एक साथी किशोर के पैरों के तलवे दबाता रहा. परिजन उम्मीद में खड़े रहे, जबकि अस्पताल में मौजूद लोग हैरानी से यह दृश्य देखते रहे.

अंत में मांगी माफी, दी अजीब सफाई

करीब 30 मिनट की कोशिश के बाद भगत ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि बच्चे की मौत को कई घंटे बीत चुके हैं, इसलिए वह उसे जिंदा नहीं कर सका. उसने दावा किया कि अगर उसे 24 घंटे के भीतर मौका मिलता और डॉक्टर द्वारा ड्रिप नहीं लगाया जाता, तो वह किशोर को जिंदा कर देता.

सांप काटने से हुई थी मौत

जानकारी के मुताबिक, रविवार रात झामन कुमार को सोते समय सांप ने काट लिया था. परिजन उसे दलसिंहसराय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां तंत्र-मंत्र का यह अजीबोगरीब तमाशा हुआ.

Also Read: पटना समेत इन शहरों में बनेगी सैटेलाइट टाउनशिप, अब जमीन मालिकों को होगा बड़ा फायदा

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले दो वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के मुद्दों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल टीम से जुड़ा हूं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ग्राउंड रिपोर्टिंग और विस्तृत राजनीतिक कवरेज किया है. अब बिजनेस बीट पर काम करते हुए निवेश, सरकारी योजनाओं और आर्थिक मामलों से जुड़ी खबरों को सरल और स्पष्ट रूप में पाठकों तक पहुंचा रहा हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और पारदर्शी प्रस्तुति को हमेशा प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel