रोसड़ा . नप के मुख्य पार्षद मीरा सिंह ने रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत शामिल करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में मुख्य पार्षद ने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री डॉ राज भूषण चौधरी को पत्र सौंपा है. कहा है कि रोसड़ा नगर परिषद की स्थापना वर्ष 1869 ईस्वी में हुई थी. यह नगर न केवल ऐतिहासिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है बल्कि व्यापार, कृषि एवं शैक्षणिक गतिविधियों का भी एक प्रमुख केंद्र रहा है. यह स्टेशन नगर परिषद क्षेत्र का प्रमुख रेलवे स्टेशन है, जो प्रतिदिन हजारों यात्रियों की आवाजाही का माध्यम बनता है. यह स्टेशन केवल रोसड़ा की नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि आसपास के बेगूसराय जिले के नागरिकों के लिए भी अत्यंत उपयोगी है. वर्तमान समय में इस स्टेशन की आधारभूत संरचना यात्री सुविधा पेयजल व्यवस्था, प्रतीक्षालय, स्वच्छता व सुरक्षा के मानकों में व्यापक सुधार की आवश्यकता है. भारत सरकार द्वारा आरंभ की गई अमृत भारत स्टेशन योजना एक अत्यंत सराहनीय पहल है. जिसके माध्यम से देश के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है. आग्रह किया है कि रुसेरा घाट रेलवे स्टेशन को इस योजना में यथाशीघ्र शामिल कराया जाये. जिससे इस क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर यात्री सेवाएं एवं आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हो सके. ऐसी सुविधा प्राप्त हो जाने पर यह स्टेशन समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के लाखों नागरिकों के लिए एक आदर्श स्टेशन बन सकता है. मुख्य पार्षद ने रुसेरा घाट स्टेशन पर विभिन्न एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग भी की है. जिसमें सहरसा-मुंबई अमृत भारत, मुंबई समर एक्सप्रेस, न्यू दिल्ली डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस, अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस एवं उदयपुर सिटी वीकली एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है