Samastipur News: समस्तीपुर : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2025 के औपबंधिक उत्तर कुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए भुगतान किए गए अतिरिक्त शुल्क वापस होंगे. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इसकी सूचना जारी की है. 24 से 28 नवंबर तक जिन अभ्यर्थियों से पांच से अधिक प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 250 रुपये से अधिक शुल्क लिए गए हैं, उनकी अतिरिक्त राशि दिसंबर में वापस कर दी जायेगी. बोर्ड ने घोषणा की थी कि बोर्ड की ओर से होने वाली सभी परीक्षाओं के बाद उत्तरकुंजी पर आपत्ति दर्ज करने के लिए पांच प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करने के लिए 50 रुपये प्रति प्रश्न लगेंगे. पांच से अधिक प्रश्नों के लिए अधिकतम 250 रुपये शुल्क लगेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

