Samastipur News:समस्तीपुर : सोनपुर रेल मंडल में बेटिकट यात्रियों पर 25 अक्टूबर से अब तक की गयी कार्रवाई में 47,898 मामलों में कार्रवाई करते हुए 2,78,49,996 रुपए का राजस्व प्राप्त किया है. वहीं वित्तीय वर्ष 2025-2026 के दौरान अब तक के आंकड़ों के अनुसार 4,56,088 मामलों में कार्रवाई कर 30,53,07,965 रुपये प्राप्त किया गया है. यह मंडल के बेहतर प्रबंधन, अनुशासित निगरानी एवं सतत अभियान का परिणाम है. मंडल के विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में नियमित टिकट चेकिंग के साथ-साथ यात्रियों को जागरूक करने हेतु लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. ताकि सभी यात्री सही और उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

