Samastipur News:समस्तीपुर: जिले के हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुधपुरा, खराज, मंगलगढ़ और सुंदरियानगर इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ हुई कार्रवाई के जद में आए लाेगों ने सोमवार को समाहरणालय परिसर में धरना दिया. इस दौरान धरनार्थियों ने जिलाधिकारी से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में विस्थापित हुए परिवार को वास-आवास मुहैया कराने की मांग की. धरनार्थियों ने बताया कि पिछले 25 से 30 साल लोग हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा, खराज, मंगलगढ़ और सुंदरियानगर इलाके में खाली जमीन पर आशियाना बनाकर मेहनत मजदूरी से गुजर बसर कर रहे थे. चार दिन पूर्व प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए करीब 300 आशियाने को उजाड़ दिया गया. जिसके बाद लाेग विस्थापित होकर सड़क पर आ गए. विस्थापित हुए लोगों के पास न तो आशियाना है और न भोजन की व्यवस्था है. ठंड के मौसम में खुले आसपास के नीचे भुखे इधर-उधर भटक रहे हैं. जिला प्रशासन से वास आवास की मांग की. स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा मशक्कत के बाद धरनार्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया गया. जनाकारी के अनुसार चार दिन पूर्व कोर्ट के आदेश पर प्रशासन के द्वारा हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के दुधपुरा, खराज, मंगलगढ़ और सुंदरियानगर इलाके में अवैध कब्जे में पड़ी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया था. इस दौरान पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना भी करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

