Samastipur News: रोसड़ा : रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ के चौड़ीकरण कार्य में एक गंभीर बाधा सामने आयी है. सरस्वती स्थान सोनूपुर के समीप सड़क किनारे बिना तार का एक अनुपयोगी बिजली का पोल खड़ा होने के कारण सड़क न तो सीधी बनाई जा रही है और न ही मानक के अनुरूप पूरी चौड़ाई में. इस समस्या को लेकर ममता वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक दीपेश कुमार झा ने लोक निर्माण विभाग बिहार सरकार के मंत्री को पत्र लिखकर अविलंब कार्रवाई की मांग की है. पत्र में बताया गया है कि वर्तमान में रोसड़ा-शिवाजीनगर पथ का चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर है,परन्तु सरस्वती स्थान सोनूपुर के पास उक्त बेकार बिजली पोल को नहीं हटाने से सड़क अनावश्यक रूप से तीखा मोड़ ले रही है. इससे न केवल सड़क की डिजाइन प्रभावित हो रही है, बल्कि यातायात सुरक्षा भी गंभीर रूप से खतरे में पड़ गई है. उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि इस स्थान पर पहले भी कई बार सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है. सड़क का गोल होना व पास में धार्मिक स्थल होने के कारण यहां आवागमन सामान्य दिनों में भी अधिक रहता है. ऐसे में भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता. ममता वेलफेयर ट्रस्ट ने लोक निर्माण विभाग से आग्रह किया है कि अनुपयोगी बिजली के पोल को शीघ्र हटाकर सड़क को सीधा, चौड़ा एवं मानक के अनुसार सुरक्षित बनाया जाये, ताकि आम जनता को होने वाली परेशानी दूर हो एवं दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक लग सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

