Samastipur News: मोहिउद्दीननगर : आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए मोहनपुर पुलिस ने रविवार को फ्लैग मार्च निकाला. थानाध्यक्ष पुरषोत्तम कुमार के नेतृत्व में अर्द्ध सैनिक बलों के जवानों ने धरणीपट्टी पूर्वी, धरणीपट्टी पश्चिम, मोहनपुर एवं बघरा पंचायतों में गश्त करते हुए लोगों से निडर होकर मतदान करने की अपील की. फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदान प्रक्रिया में विघ्न डालने वाले असामाजिक तत्वों के मंसूबे को तो तोड़ना था, ताकि 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदाता भयमुक्त होकर वोटिंग में हिस्सा ले सकें. स्थानीय लोगों का बताना है कि पुलिस के लगातार फ्लैग मार्च से खासकर कमजोर वर्ग के मतदाता मतदान करने के प्रति उत्साहित नजर आ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

