समस्तीपुर : नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर रोड स्थित तनिष्क ज्वेलरी शो रूम में पिछले साल अगस्त माह में ग्राहक बन कर आयी महिला पर चोरी का आरोप लगा था. इस मामले में स्थानीय पुलिस ने सीमावर्ती बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना इलाके में छापेमारी कर एक संदिग्ध महिला को उठाया है. उसकी निशानदेही पर पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है. महिला के पास से पुलिस ने चोरी के कई आभूषण भी बरामद किया है. फिलहाल, अनुसंधान प्रभावित होने के चलते पुलिस कुछ बताने से परहेज कर रही है. जानकारी के अनुसार, पिछले साल 12 अगस्त को शहर के मोहनपुर रोड वार्ड 14 स्थित तनिष्ठ ज्वेलरी शो रूम में ग्राहक बन कर आयी एक महिला ने कर्मी को झांसा देकर सोने की एक चेन चोरी कर ली. उसकी जगह एक नकली सोने की चेन रख दी. असली सोने की चेन लेकर वह फरार हो गई. घटना के करीब एक घंटे बाद कर्मियाें को घटना की जानकारी हुई. शोरूम के अंदर सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई. जिसके बाद महिला का हुलिया नजर आया. इस संबंध में शो रूम के प्रबंधक अनिरुद्ध सिंह ने नगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना के सात माह बाद पुलिस के तकनीकी अनुसंधान व मानवीय सूत्रों की मदद से आरोपित महिला का सुराग मिला. सूत्रों की माने तो प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने पूर्व में भी चोरी की कई घटनाओं का राज खोला है. उम्मीद है कि जल्द ही गिरोह के पूरे नेटवर्क का पता चलेगा. स्थानीय पुलिस पकड़ी गयी आरोपित महिला की निशानदेही पर गिरोह में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तार के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश बना रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

