10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samastipur News:अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ने खाद-बीज दुकानों में की छापेमारी

खंड मुख्यालय स्थित बिथान बाजार में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरेराम सिंह ने खाद एवं बीज की दुकानों पर अचानक छापेमारी अभियान चलाया

Samastipur News:बिथान : प्रखंड मुख्यालय स्थित बिथान बाजार में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया, जब अनुमंडल कृषि पदाधिकारी हरेराम सिंह ने खाद एवं बीज की दुकानों पर अचानक छापेमारी अभियान चलाया. बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई से बाजार में मौजूद दुकानदारों में हड़कंप मच गया. वहीं कई दुकानों पर कुछ समय के लिए बिक्री भी प्रभावित रही. छापेमारी के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं विभागीयकर्मियों ने खाद-बीज दुकानों में रखे उर्वरक और बीज की गुणवत्ता, स्टॉक की स्थिति, स्टॉक रजिस्टर, बिक्री रसीद, लाइसेंस व सरकारी निर्धारित दरों की गहन जांच की. इस क्रम में कुछ दुकानों में अनियमितता पायी गयी. जहां दस्तावेज अद्यतन नहीं थे या नियमों का पूरी तरह पालन नहीं किया जा रहा था. ऐसे दुकानदारों को मौके पर ही कड़ी चेतावनी देते हुए सभी कागजात दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल कृषि पदाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि किसानों को नकली, अमानक एवं घटिया गुणवत्ता वाले खाद-बीज से बचाने व कालाबाजारी पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने, बिना लाइसेंस खाद-बीज बेचने और स्टॉक छिपाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. आवश्यकता पड़ने पर संबंधित दुकानों का लाइसेंस रद्द करने के साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि विभाग द्वारा आगे भी इस प्रकार की छापेमारी नियमित रूप से जारी रहेगी. ताकि किसानों को सही समय पर उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण खाद एवं बीज उपलब्ध कराया जा सके. अचानक हुई इस कार्रवाई से खाद-बीज दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जबकि क्षेत्र के किसानों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत किया है. किसानों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से कालाबाजारी पर अंकुश लगेगा. किसानों को राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel