Samastipur News:हसनपुर : पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली में पौधारोपण किया गया. शिक्षक व विभाग के कर्मी ने बताया कि वर्तमान समय में हो रहे जलवायु परिवर्तन में सुधार को लेकर प्रत्येक लोगों को पौधारोपण करना जरूरी है. इसके साथ-साथ इसकी देखभाल करने से आने वाले पीढ़ी को प्राकृतिक असंतुलन का सामना नहीं करना पड़ेगा. अगर समय रहते लोग इस पर ध्यान नहीं देते हैं तो इसका खामियाजा आने वाली पीढ़ी को भुगतना पड़ेगा. विद्यालय के शिक्षक दिनेश कुमार लाल ने छात्रों से पौधारोपण करने व उसकी देखभाल करने पर बल दिया. उन्होंने बताया कि पौधारोपण करने से प्राकृतिक संतुलन बनी रहेगी. सोमवार को छायादार, फलदार, आयुर्वेद व कई तरह के पौधे लगाये गये. मौके पर एचएम राजकिशोर, दिनेश कुमार लाल, परमानंद यादव, फोरेस्टर इंसाफ काजमी, फारेस्ट गार्ड चंदन कुमार, रोहित कुमार, संतोष कुमार, रौशन कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

