Samastipur News: मोरवा : प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में छठ व्रत को लेकर परदसे में रहने वाले लोग घर पहुंचे थे. प्रत्याशियों की उम्मीद थी कि बंपर वोटिंग होगी. लेकिन प्रत्याशियों को उस समय मायूसी हाथ लग रही है जब बसों और ट्रेनों में भर कर परदेश रहने वाले लोग अपने काम पर लौटने लगे हैं. मजदूरों के घर वाले मजबूरी बताते हुए कहते हैं कि परदेश जाना मजबूरी है. लंबे समय तक घर पर रहने से रोजी-रोटी की समस्या होगी. एक वोट के लिए 10 दिन इंतजार करना मजदूरों के लिए कतई संभव नहीं है. बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र में 6 नवंबर को चुनाव होने हैं. बताते चलें कि इस विधानसभा चुनाव में करीब 267000 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. गत विधानसभा चुनाव में वोटों का प्रतिशत 62 थी. इसमें महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा था. विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा भी उनसे गुजारिश की जा रही थी कि वोट जरूर करें लेकिन पेट की आग बुझाने के लिए लोकतंत्र के महापर्व को नकारा जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

